पुपरी आस-पास के 56 छात्र-छात्रा हुए प्रतिभा सम्मान से सम्मानित
ग्रामीण क्षेत्रों के छुपी प्रतिभा को सम्मानित कर प्रोत्साहित करने के लिए स्थानीय यूनिक एकेडमीक इंस्टीट्यूट झझिहट रोड व अन्य शैक्षणिक संस्थानों द्वारा प्रत्येक वर्ष दिसंबर में आयोजित होने वाली प्रतिभा सम्मान परीक्षा 2018 में शामिल लगभग चार हजार छात्र - छात्राओं में से पांच उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को बिशिष्ठ पुरस्कार अन्य 51 बच्चों के बीच बिशेष पुरस्कार व परीक्षा में शामिल सभी बच्चों को अन्य पुरस्कार से सम्मानित कर प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से आज स्वामी सहजानंद सरस्वतीनगर के ठाकुर छात्रवास के प्रांगण आयोजित किया गया जिसमे शिक्षांजलि के प्राचार्य श्री केशव ठाकुर जी, समाजसेवी ऋषिकेश कुमार चौधरी, एवं शहर के कई शिक्षण संस्थान से जुड़े लोग समेत, महाकवि कालिदास महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ नवीन कुमार, एवं फिजिक्स के जाने माने प्रोफेसर डॉ रामयतन मिश्र,समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे I कार्यक्रम का संचालन श्री उदय सिंह करुणाकर जी ने किया I कायर्क्रम के संयोजक एवं यूनिक एकेडमीक इंस्टीट्यूट के व्यवस्थाक राहुल चौधरी ने बताया कि 30 दिसम्बर को सम्पन्न हुई परीक्षा में दशम वर्ग के लगभग साढ़े चार हजार छात्र - छात्राओं द्वारा पुपरी और सीतामढ़ी के कुल पन्द्रह परीक्षा केन्द्रों पर शामिल हुए I इस परीक्षा का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में छुपी प्रतिभा की खोज कर प्रतिभावान बच्चों के भविष्य को निखारना है, जिससे मैट्रिक परीक्षा से पहले बच्चे अपने ज्ञान के स्तर का आकलन लगा सके एवं परीक्षा के लिए पूरी तरह से तैयार हो सके I उन्होंने आगे बताया की ये परीक्षा पछले सात बर्षों से लगातार संचालित हो रही है, पिछले साल प्रतिभा सम्मान पुरस्कार वितरण कार्यक्रम डीएवी पब्लिक स्कूल के सभागार में आयोजित की गई थी जिसमें मुख्य अतिथि सीतामढ़ी के समाहर्ता आदरणीय राजीव रौशन ने बच्चों व आयोजकों को प्रोत्साहित करते हुए इस प्रकार के आयोजनों से समाज और ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा के क्षेत्र नयी मिशाल प्रस्तुत करने की बात कही थी। आचार संहिता लागू होने के कारण इस बार का आयोजन सादे समारोह में किया गया है, साथ ही आयोजकों द्वारा प्रतिभा सम्मान के लिए आस पास के समाजसेवीयों को भी सम्मानित किय गया , इस सादे समारोह में स्थानीय समाजसेवी, भाग लेने वाले संस्था के प्रमुख व परिक्षा केन्द्रों के व्यवस्थापक व परीक्षा में शामिल विद्यार्थियों के अलावे अनेकों शिक्षाप्रेमी सम्मलित हुए
No comments:
Post a Comment