Monday 8 April 2019

पुपरी में प्रतिभा सम्मान समारोह में लैपटॉप,डेस्कटॉप,समेत कई पुरस्कार वितरित

आज यूनिक एकेडमीक इंस्टीट्यूट, झझिहट रोड पुपरी व अन्य शैक्षणिक संस्थानों के सहयोग से  प्रतिभा सम्मान परीक्षा 2018 में उत्कृष्ट परिणाम लाने वाले 56 प्रतिभागियों को एक साथ सम्मानित किया गया ।पुपरी शहर के ठाकुर छात्रावास प्रांगण में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमे सभी उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को मुख्य अतिथि महाकवि कालिदास महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ नवीन सिंह एवं विशिष्ट अतिथि प्रो. राम यत्न मिश्र, अधिवक्ता श्री अंजनी कुमार पप्पू, शिक्षांजलि के प्राचार्य  श्री केशवदेव ठाकुर, समाजसेवी श्री हृषिकेश कुमार चौधरी, राजनन्दन ठाकुर उच्च विद्यालय बर्री बेहटा के शिक्षक श्री स्वतंत्र शाण्डिल्य, चन्द्रभामा इंस्टीट्यूट के निदेशक श्री प्रियरंजन जी, आदर्श कामर्स कोचिंग सेंटर के रामू सर, कैल्कुलस पाॅइन्ट  से श्री निर्भय झा, एवं डिस्कवर मल्टीप्ल टैलेंट के संस्थापक श्री आनंद मोहन भारद्वाज सहित  काॅमर्स कैरियर कोचिंग के निदेशक श्री  आर०के कर्ण ने पुष्पगुच्छ व पुरस्कार की वस्तु देकर सम्मानित किया। सम्मान समारोह में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले समृद्धि कुमारी को प्रथम पुरस्कार स्वरूप लैपटॉप, सिद्धार्थ कुमार को द्वितीय पुरस्कार स्वरूप डेस्कटॉप कंप्यूटर,  रिषभ श्रेयांस को तृतिय पुरस्कार में हीरो साईकिल, समेत हर्षित रानी को चतुर्थ पुरस्कार कलाई घड़ी, आदर्श कुमार को पांचवें पुरस्कार में ट्रॉफी व अन्य 51 प्रतिभागियों को दिवाल घड़ी देकर सम्मानित किया गया। इस आयोजन में अनुपस्थित प्रतिभागियों को एक सप्ताह के अंदर अपना पुरस्कार यूनिक एकेडमीक इंस्टीट्यूट से प्राप्त करने हेतु सूचित किया गया  सभी अतिथियों का स्वागत संस्थान के निदेशक राहुल चौधरी व सहयोगी राज कुमार मिश्रा, हेमन्त कुमार, बिजय कुमार दास, शिवानी, खुशी, शिल्पी द्वारा पुष्पगुच्छ व मोमेन्टो देकर किया गया। वक्ताओं ने शिक्षा के क्षेत्र में गांव में छुपी प्रतिभा की खोज कर सम्मानित करने के लिए राहुल चौधरी की सराहना करते हुए इस तरह के आयोजन की महत्ता पर प्रशंनता व्यक्त करते हुए कहा कि उच्च सोंच के साथ शुरू किया गया यह छोटा प्रयास एक दिन शिक्षा के क्षेत्र में पुपरी की पहचान बनेगी, पिछले बर्ष इस आयोजन के मुख्य अतिथि तत्कालीन जिला समाहर्ता राजीव रौशन ने अपनी सहभागिता से यह संकेत दे दिया था कि लक्ष्य बड़ा है पर सफलता का मोहताज नहीं है और आने वाले दिनों में शिक्षा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व पुपरी करेगा। अध्यक्ष प्रो राम यत्न मिश्रा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि इतने कम समय में पुपरी के चार, सीतामढ़ी के छह, सुरसण्ड के तीन व खड़का के दो केन्द्र समेत पंद्रह केन्द्रों पर 4430 प्रतियोगी की परिक्षा का सफल आयोजन आयोजकों की दृढ़ इच्छाशक्ति व उत्कृष्ट सोंच को दर्शाता है।
कार्यक्रम में सैकड़ों विद्यार्थी, अभिभावक, सामाजिक कार्यकर्ता व बुद्धिजीवी उपस्थित रहे, साथ ही कार्यक्रम के समापन में बच्चो के उज्ज्वल भविष्य हेतु शुभकामनाए दी गयी 




No comments:

Post a Comment