मानव
जीवन में शिक्षा का मूल उद्देश्य अपने और अपने बच्चों को एक परिपक्व इन्सान बनाना
होता है, ताकि वो कल्पनाशील, वैचारिक रूप से स्वतन्त्र और देश का
भावी कर्णधार बन सकें, परन्तु वर्तमान में भारतीय शिक्षा
पद्धति अपने इस उद्देश्य को पूर्ण करने में असफल हैं । इसके कई सारे कारण है, सबसे
पहला तो यही कि अंगूठाछाप लोग ये फैसला करते हैं कि बच्चों को क्या पढ़ना चाहिये, जो
कुछ शिक्षाविद् हैं वो अपने दायरे और विचारधाराओं से बंधे हैं, और
उनसे निकलने या कुछ नया सोचने से डरते हैं । ऊपर से राजनीतिज्ञों का अपना एजेन्डा है । आज
जब धीरे धीरे सत्ता अपराधियों और भ्रष्टाचारियों के हाथों में से फिसलती जा रही है, तो
हम उनसे क्या क्या आशा रखें । सारी राजनैतिक पार्टियां अपने अपने तरीके से इतिहास
को बदलने की कोशिश कर रही हैं, ये सभी कुछ इतना घटिया लग रहा है कि
मेरे पास इनकी भर्त्सना करने के लिये शब्द नहीं हैं ।
पहले
किसी बच्चे से पूछा जाता था कि बड़े होकर तुम क्या बनोगे तो उसका जवाब डाक्टर,इन्जीनियर,पायलट
या कुछ और होता था, इसके पीछे पैसा नही होता था, बल्कि
देशसेवा और समाज को आगे बढ़ाने का जज्बा होता था, आजकल बच्चा बोलता है कि मैं बड़ा होकर
नेता बनना चाहता हूँ, क्योंकि इस पेशे में ज्यादा पैसा है, क्या
शिक्षा सिर्फ जीवन में पैसे कमाने के लिये की जाती है? क्या हम बच्चों का मार्गदर्शन सही दिशा
में कर रहे हैं । आजकल शिक्षा के मायने ही बदल गये हैं, क्योंकि हम लोगों के सोचने का तरीका ही
बदल गया है, या बकौल कुछ लोगों के “हम लोग कुछ ज्यादा ही व्यावहारिक और
स्वार्थी हो गये हैं”, हर बच्चा चाहता है कि जल्द से जल्द
अपनी पढ़ाई पूरी करे और किसी जगह पर फिट हो जाये, उसने क्या पढ़ा और कितना पढ़ा, उससे
इसको मतलब नहीं है, या जो पढ़ा उसका जीवन मे कितना प्रयोग
होगा, उससे भी इसको सारोकार नही है, उसको
तो बस अपने शिक्षा के इन्वेस्टमेन्ट के रिटर्न से मतलब है,
यानि
कि शिक्षा और रोजगार, एक व्यापार हो गया है, पैसा
लगाओ और और पैसा पाओ । अब बच्चों को ही क्यों दोष दें, उनके माता पिता भी तो इसी लाइन पर ही
सोचते हैं, कि जल्दी से बच्चा पढ़-लिख ले तो पैसा कमाने की
मशीन की तरह काम करे । क्या यही है शिक्षा का उद्देश्य? यदि यही है तो लानत है ऐसे उद्देश्यों
पर। हम आपके लिए लाया है एक ऐसा आधुनिक और अध्यात्मिक तरीका जिससे
आप अपने और अपने बच्चो के जन्मजात प्रतिभा को समझ सके ।
मित्रो
शिक्षा एक ऐसा माध्यम है जो हमारे जीवन को एक नयी विचारधारा, नया सवेरा देता है, ये
हमे एक परिपक्व समाज और स्वर्णिम राष्ट्र बनाने में मदद करता है । यदि शिक्षा के
उद्देश्य सही दिशा मे हों तो ये इन्सान को नये नये प्रयोग करने के लिये उत्साहित
करते हैं । शिक्षा और संस्कार साथ साथ चलते हैं, या कहा जाये तो एक दूसरे के पूरक हैं ।
शिक्षा हमें संस्कारों को समझने और बदलती सामाजिक परिस्थियों के अनुरूप उनका
अनुसरण करने की समझ देता है । आज शिक्षा जिस मुकाम पर पहुँच चुकी है वहाँ उसमें
आमूल परिवर्तन की गुंन्जाइश है, आज हमें मिल बैठकर सोचना चाहिये, कि
यदि शिक्षा हमारे उद्देश्यों को पूरा नही करती तो ऐसी शिक्षा का कोई मतलब नहीं है
।
No comments:
Post a Comment